लाहौर, पाकिस्तान: पाकिस्तान में आतंकवाद को संरक्षण देने के आरोपों के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के सीक्रेट ठिकाने का पता चल गया है। सैटेलाइट इमेज और वीडियो फुटेज के आधार पर पुष्टि हुई है कि हाफिज सईद इस वक्त पाकिस्तान के लाहौर शहर के जोरम टाउन इलाके में रह रहा है, और वह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरी तरह सुरक्षित जीवन बिता रहा है।

हाफिज का सुरक्षित ठिकाना: घनी आबादी में बना बंकर और प्राइवेट पार्क
उपलब्ध तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि हाफिज सईद एक आलीशान इमारत में अपने परिवार के साथ रह रहा है। यह परिसर लगभग 5000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है, जिसमें एक निजी पार्क भी शामिल है। परिसर की बिल्डिंग नंबर दो में एक मस्जिद और मदरसा भी स्थित है, जिसके नीचे बंकर बना हुआ है। यहीं से सईद अपने नेटवर्क का संचालन करता है।
तीन स्तर की सुरक्षा, आईएसआई की निगरानी में
सूत्रों के अनुसार, हाफिज सईद की सुरक्षा व्यवस्था तीन स्तर पर की गई है। इसके अतिरिक्त, एक निजी सुरक्षा टीम 24 घंटे तैनात रहती है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने उसकी सुरक्षा की हाल ही में समीक्षा की थी और उसके घर को जेल जैसी संरचना में तब्दील कर दिया गया है। यह कार्रवाई अबू कताल की हत्या के बाद की गई, जो हाफिज का बेहद करीबी बताया जाता था।
वैश्विक आतंकी, संयुक्त राष्ट्र की नजर में
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र पहले ही हाफिज सईद को वैश्विक आतंकी घोषित कर चुका है। अमेरिका द्वारा भी उस पर इनाम रखा गया है। सईद का आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा भारत के कश्मीर सहित अन्य हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में सक्रिय है। इसका हेडक्वार्टर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरिदके में स्थित है।

भारत की सैन्य कार्रवाई की संभावनाएं तेज
भारत में हाल ही में हुए 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत और 16 घायल होने के बाद भारत सरकार बेहद गंभीर है। सरकार ने संकेत दिए हैं कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। यह भी माना जा रहा है कि यदि भारत पाकिस्तान के भीतर सैन्य कार्रवाई करता है, तो हाफिज सईद का यह ठिकाना संभावित लक्ष्य हो सकता है।