बुहाना, 23 मार्च 2025: रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में बुहाना पुलिस ने आरोपी रवि कुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पीसी रिमांड पर लिया है।
फोटोग्राफर को दिया था नौकरी का झांसा
परिवादी नवदीप सिंह, निवासी बहबर, बुहाना, पेशे से फोटोग्राफर है। उसने बताया कि 26 मई 2022 को आरोपी रवि सोनी के भाई आशीष सोनी की शादी में उसने फोटोग्राफी की थी। इसी दौरान नवदीप की आरोपी रवि सोनी और उसकी मां रोशनी सोनी से जान-पहचान हो गई।

कुछ समय बाद, 10 जून 2022 को दोनों आरोपी नवदीप के घर पहुंचे और दावा किया कि उनकी रेलवे में उच्च अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान है और वे रेलवे में नौकरी लगवा सकते हैं। उन्होंने नवदीप को रेलवे में भर्ती करवाने का झांसा दिया और इसके लिए 12 लाख रुपये की मांग की।
नौकरी के नाम पर 7 लाख की ठगी
आरोपियों ने 7 लाख रुपये एडवांस देने और बाकी 5 लाख रुपये जॉइनिंग लेटर मिलने पर देने को कहा। नवदीप ने झांसे में आकर 7 लाख रुपये नकद दे दिए। जब नवदीप ने अपनी राशि वापस मांगी, तो आरोपी टालमटोल करने लगे।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
नवदीप की शिकायत पर बुहाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी रवि कुमार सोनी, निवासी हिरवा, तहसील बुहाना (हाल डिंगली, थाना हमीरवास, जिला चुरू) को 21 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से पूछताछ जारी
आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का पीसी रिमांड लिया गया है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने इस तरह और कितने लोगों को ठगा है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस मामले में पुलिस थाना बुहाना की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। टीम में शामिल थे:
- थानाधिकारी उमराव जाट
- सहायक उपनिरीक्षक ऋषीपाल
- कांस्टेबल प्रदीप कुमार (502)
- कांस्टेबल दीपक (1336)
पुलिस ने कहा है कि ऐसे मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है और किसी भी तरह की नौकरी के झांसे में आने से पहले उसकी गहन जांच कर लेनी चाहिए।