बुहाना: सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। झुंझुनूं जिले के बुहाना थाना में तैनात हेड कांस्टेबल संतोष कुमारी (पुलिस नंबर 2549) को एसीबी ने ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीआईजी राजेश सिंह के मार्गदर्शन में एसीबी झुंझुनूं के डीएसपी शब्बीर खान के नेतृत्व में गठित टीम ने की, जिसने सात दिन के भीतर एंटी करप्शन के खिलाफ दूसरी बड़ी सफलता हासिल की है।
₹20,000 रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार
₹20,000 रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुहाना थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल संतोष कुमारी को परिवादी से ₹20,000 की घूस लेते हुए धर दबोचा। संतोष कुमारी पर यह कार्रवाई एक शिकायत के बाद की गई, जिसमें परिवादी ने आरोप लगाया था कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज एक मामले में मदद करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी। एसीबी ने त्वरित एक्शन लिया और ट्रैप का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह गिरफ्तारी डीआईजी राजेश सिंह के निर्देश पर हुई, जो भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए जाने जाते हैं।
₹30,000 से ₹20,000 तक ऐसे हुई थी सौदेबाजी
शिकायत के मुताबिक, परिवादी, उसके चाचा और भाई के खिलाफ आपसी विवाद से संबंधित एक मामला बुहाना थाने में दर्ज था। इस मामले की जांच संतोष कुमारी कर रही थीं। परिवादी ने एसीबी को बताया कि हेड कांस्टेबल संतोष कुमारी ने मामले की जांच के दौरान उनके भाई का नाम हटाने और उनकी गिरफ्तारी रोकने के लिए पहले ₹30,000 की मांग की थी। लंबी बातचीत और मोलभाव के बाद यह रिश्वत ₹20,000 में तय हुई। इस पूरी बातचीत का सत्यापन एसीबी द्वारा किया गया।
स्वेटर की जेब से बरामद हुई रिश्वत की रकम
एसीबी ने ट्रैप लगाने से पहले सत्यापन प्रक्रिया के तहत ₹10,000 की राशि किश्तों में दिए जाने की जानकारी जुटाई। संतोष कुमारी हेड कांस्टेबल 10 नवंबर को ₹3,000 और फिर 14 नवंबर को ₹7,000 की राशि पहले ही ले चुकी थीं। आज, निर्धारित समय और स्थान पर, परिवादी ने संतोष कुमारी को शेष रिश्वत की राशि दी। हेड कांस्टेबल ने राशि लेते ही उसे तुरंत अपने स्वेटर की दाहिनी जेब में रख लिया। एसीबी टीम, जिसका नेतृत्व डीएसपी शब्बीर खान कर रहे थे, ने तुरंत छापा मारा और मौके पर ही रिश्वत की राशि बरामद कर ली। हेड कांस्टेबल संतोष कुमारी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे पुलिस महकमा सकते में है।
झुंझुनूं एसीबी का सात दिन में दूसरा बड़ा एक्शन
एसीबी की यह कार्रवाई झुंझुनूं जिले में सात दिन के अंदर दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले भी एसीबी ने चिड़ावा क्षेत्र में दो अन्य आरोपियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इस प्रकार की लगातार कार्रवाई राजस्थान में सरकारी कर्मचारी वर्ग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की एसीबी की कोशिशों को दर्शाती है। एसीबी झुंझुनूं के डीएसपी शब्बीर खान ने इस सफलता पर कहा कि उनकी टीम भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी सतर्कता से काम कर रही है और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन उनका लक्ष्य है।




