मंड्रेला, 03 सितंबर 2024: रा. उ. मा. विद्यालय गोवली में एक अनूठी पहल के तहत भामाशाह हवासिंह सुंदरिया ने अपने पौत्र शिवांश का जन्मदिन विशेष तरीके से मनाया। उन्होंने सभी बच्चों को मिठाई वितरित करने के साथ-साथ उपहार स्वरूप प्रत्येक बच्चे को एक-एक टिफिन बॉक्स भेंट किया।
बच्चों ने उत्साहपूर्वक शिवांश को जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान महेश गोठवाल ने सुंदरिया परिवार का आभार व्यक्त किया और सरकारी स्कूल में जन्मोत्सव मनाकर बच्चों को लाभान्वित करने की इस पहल की सराहना की।
इस आयोजन में शिवांश के माता-पिता प्रियंका और कुलदीप सुंदरिया के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्य प्रेमसिंह सुंदरिया और धर्मवीर सिंह सुंदरिया भी उपस्थित रहे। इस अनूठी पहल की विद्यालय स्टाफ और बच्चों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।