चिड़ावा, 22 मार्च 2025: गिन्नी देवी सत्यनारायण सेखसरिया गर्ल्स पीजी कॉलेज चिड़ावा की राष्ट्रीय सेवा योजना (इकाई प्रथम व द्वितीय) के 7 दिवसीय विशेष शिविर आयोजन के 5वें दिन स्वयंसेविकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई। ओजटू ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित सत्ता दादा मन्दिर में आयोजित शिविर में एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी के ताइक्वांडो कोच नितिन सिंह राठौड़ (ब्लैक बेल्ट) ने प्रतिभागी छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ सुनीता शर्मा ने की।

ताइक्वांडो कोच नितिन सिंह राठौड़ ने छात्राओं को आत्मरक्षा की मूलभूत तकनीकें सिखाते हुए बताया कि कैसे किसी भी संकट की स्थिति में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आत्म सुरक्षा न केवल शारीरिक सुरक्षा से जुड़ी होती है, बल्कि मानसिक रूप से भी सतर्क रहने की ट्रेनिंग का हिस्सा है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुनीता शर्मा ने इस अवसर पर कहा, कि आत्मरक्षा प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य है, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के लिए। हमें न केवल अपनी सुरक्षा के लिए सजग रहना चाहिए, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की प्रभारी संजू सैनी और सुमन लता शर्मा की देख-रेख में सभी गतिविधियां सम्पन्न करवाई जा रही है। इस अवसर पर व्याख्याता सीमा सहल, लक्ष्मी शर्मा, रेखा कँवर, मंजू रानी, पूनम भारद्वाज, अंजू शर्मा, मानसी शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।