चिड़ावा, 25 जनवरी 2025: उपखंड कार्यालय चिड़ावा के सभागार में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन विधिवत रूप से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बलबीर सिंह, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी पिलानी (नायब तहसीलदार, चिड़ावा) ने की, जबकि संचालन सहायक प्रोग्रामर सुरेंद्र कुमार ने किया।
इस अवसर पर प्रथम बार मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले युवा मतदाताओं को सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता को लेकर भाषण, चित्रकला, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नंदलाल जांगिड़ ने मतदाता जागरूकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण दधिच ने मतदाता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन बीएलओ पर्यवेक्षक विनोद कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में सुनील शर्मा, मनोज कुमार सैनी, जयप्रकाश आलड़िया, घीसाराम, रामावतार पारिक, गंगाधर सैनी, हरी सिंह, श्यामलाल चैजारा, शुभाचंद्र, मनीष मीणा, कमवीर, सत्यवीर सिंह, सुरेंद्र कांगड़ा, सुनील कोठारी, राकेश राव, अनुप कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं को जागरूक करने के साथ-साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया।