खुडोत में आयोजित बैठक में महेंद्र सिंह मिठारवाल की अध्यक्षता में लिया गया निर्णय
चिड़ावा, 6 मार्च 2025: राष्ट्रीय जाट महासंघ द्वारा खुडोत गांव में सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता महेंद्र सिंह मिठारवाल ने की।
शादियों में कपड़े बेस और मृत्यु भोज में लेन-देन बंद करने का प्रस्ताव
बैठक में राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने ग्रामीणों की उपस्थिति में शादियों में कपड़े बेस का लेन-देन बंद करने और मृत्यु भोज पर किसी भी प्रकार का लेन-देन न करने का प्रस्ताव रखा।

पंचायत समिति सदस्य और प्रिंसिपल ने किया समर्थन
मौके पर मौजूद पंचायत समिति सदस्य भरत सिंह रेपस्वाल और प्रिंसिपल सुभाष नेहरा ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और इसे समाज में लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया।
समाजसेवियों ने दिया प्रस्ताव को लागू करने का आश्वासन
इस अवसर पर समाजसेवी धर्मपाल मिठारवाल, सुबेदार प्रदीप नेहरा, मोहर सिंह, दयानंद, राजेंद्र नेहरा, मिर सिंह, अशोक रेपस्वाल, बाबूलाल मिठारवाल और गुगनराम सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया। साथ ही, इसे धरातल पर लागू करने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।

समाज सुधार के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम
इस बैठक में सभी ने एकमत होकर सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में ठोस निर्णय लिए और इन पर अमल करने का संकल्प लिया। महासंघ के इस प्रयास को ग्रामीणों का भी पूरा समर्थन मिला।