22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्रतिमा का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा। आयोजन की तैयारियां वृहद स्तर पर जारी हैं। समस्त भारत वर्ष से राम भक्त अपने आराध्य के दर्शनार्थ प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे।
रामभक्तों को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निमंत्रित करने के लिए आयोजन समिति द्वारा देश भर में अक्षत और पीले चावल भेजे गए हैं। बुधवार दोपहर 1:15 बजे श्री राम मन्दिर अयोध्या से श्री राम जी का आशीर्वाद, श्री कलश, पीले चावल (अक्षत) निमंत्रण के रूप मे पिलानी पहुँचे।
पिलानी के गोपीनाथ जी मंदिर संघ, गायत्री परिवार, महावीर मंडल, दीप फाउंडेशन, हिंदू क्रांति सेना, करणी माता मंदिर, राष्ट्रीय कवि संगम व अन्य धार्मिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने चिड़ावा रोड़ पर स्थित डाडा पेट्रोल पम्प पर निमंत्रण सामग्री का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। जिसके बाद डाडा पेट्रोल पम्प से बाइक से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा डाडा पेट्रोल पम्प से भगत सिंह सर्किल, गणेश मन्दिर, गोपीनाथ मन्दिर, त्रिवेणी प्याऊ, बस स्टैंड होते हुए तालाब पार्क स्थित श्रीराम मन्दिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। निमंत्रण सामग्री को राम भक्तों द्वारा श्रीराम मन्दिर (तालाब ) पिलानी से घर-घर वितरण किया जाएगा।
ये हुए शामिल
राम काज में सहयोग के उद्देश्य से पिलानी में आज राधेश्याम, बुधराम, अभिषेक कुमार, विनोद जांगिड़, मुरली मनोहर शर्मा, नरेंद्र सिंह राठौड़, हर्षवर्धन सिंह, राज सिंह शेखावत, नरेश मनीरामका, अशोक तोला, आशुतोष गुप्ता, विजय तोला, रोहतास कुमार , दीपक नायक, गोविंद पांडे, अशोक सेन, कुलदीप सिंह, अनिल भटैया, वीरपाल सिंह, सतपाल सिंह राठौड़, लोकेश डाडा, खुशाल शर्मा, कैलाश डाडा, बहादुर सिंह शेखावत, गोविंद सोनी, दीपक सोनी, वीरेंद्र सिंह राठौड़ आदि स्वागत समारोह और शोभायात्रा में शामिल हुए।