खेतड़ी नगर: थाना पुलिस ने तातीजा गांव में रात के वक्त घर में घुसकर की गई बड़ी चोरी का पर्दाफाश कर दो आरोपियों—राहुल और कपील—को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और लगातार दबिश के बाद दोनों को चुरू व सिंघाना इलाके से पकड़ा। टीम को चोरी किए गए करीब 1 लाख रुपये मूल्य के सोने–चांदी के आभूषण भी मिल गए।
तातीजा निवासी मुकेश कुमार, जो रामकुमार के पुत्र हैं, ने बताया कि 9 सितंबर 2025 की रात कुछ अज्ञात लोग घर में घुस आए और सोने–चांदी के आभूषणों के साथ नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने उनकी शिकायत पर केस नंबर 138/2025 दर्ज कर बीएनएस की धारा 305(a) के तहत जांच शुरू की।
थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव के आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए सूचना एकत्र की। साथ ही, मुखबिरों को सक्रिय किया गया और इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने चुरू, झुंझुनू और सिंघाना सहित कई स्थानों पर दबिश दी। चोरी के बाद से फरार चल रहे दोनों आरोपी लगातार लोकेशन बदलकर गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे थे।
राहुल, जो सुमेर सिंह गुर्जर का पुत्र है और तातीजा का निवासी है, उसे पुलिस ने भोदन (सिंघाना) क्षेत्र में पकड़ा। वहीं कपील, जो गुगनराम शर्मा का पुत्र और तातीजा का निवासी है, वह साहवा (चुरू) इलाके में छिपा मिला। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की और उनकी निशानदेही पर करीब 1 लाख रुपये के चोरी किए गए सोने–चांदी के आभूषण बरामद हुए। पुलिस अब दोनों से गहन पूछताछ कर उनके नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
थानाधिकारी राकेश कुमार ने टीम को लीड किया। उनके साथ राजेश, नेमीचंद, जितेन्द्र और संदीप ने संयुक्त प्रयास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए लगभग 1 लाख रुपये मूल्य के सोने–चांदी के आभूषण बरामद कर लिए हैं। जांच टीम अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या आरोपियों ने इससे पहले भी कोई चोरी की है और क्या इनके पीछे कोई बड़ा गैंग सक्रिय है।




