चिड़ावा: राज्य मंत्री व श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक आज चिड़ावा पहुंचे। टाक यहां खेतड़ी रोड़ स्थित गोल मार्केट के सामने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे माटी का काम करने वाले कामगारों के लिए आयोजित जागरूकता शिविर में शामिल हुए।
राज्य मंत्री टाक ने बताया कि भजनलाल सरकार द्वारा माटी का काम करने वाले कामगारों को आधुनिक मशीनें नि: शुल्क दी जा रही हैं।
उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वें लोग इस योजना का भरपूर लाभ उठाएं व दूसरे लोगों को भी राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दें।
टाक ने कहा कि नि: शुल्क मशीन मिलने से माटी का मटका बनाने वाला कम समय में ज्यादा उत्पादन कर पाएगा जिससे उसकी आमदनी में भी इजाफा होगा

इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर गोलमर्केट के सामने परमेश्वर लाल बिसाऊ, बाबूलाल वर्मा, संतोष देवी, जिलाध्यक्ष विनोद लुहानीवाल, कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम ऑपरेटर, युवा मोर्चा महासभा अध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला महामंत्री हेमंत, शिव कुमार, सुरेश जलिंद्रा, धर्मेंद्र वर्मा आदि ने मंत्री प्रहलाद राय टाक का माला व साफा पहना कर स्वागत किया