पिलानी:भाजपा नेता राजेश दहिया ने शनिवार को घंडावा गांव में डीएमएफटी फंड (DMFT Fund) से निर्मित कुएं का उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस कुएं से अब आसपास के दर्जनों घरों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी। राजेश दहिया ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह योजना सरकार की ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण है।
उद्घाटन समारोह में घंडावा सरपंच रामेश्वर, नारी सरपंच आशीष झाझड़िया, प्रभु झाझड़िया, राजेंद्र झाझड़िया, बाजूराम, हवा सिंह, ओमप्रकाश जांगीड, लोकेश, ओमप्रकाश कुमावत, महाबीर, नरेंद्र, मेवा सिंह, धर्मपाल और जगदीश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मौके पर महिलाओं की भी गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने इस पहल को गांव के लिए “जीवनदायिनी परियोजना” बताया।
भाजपा नेता राजेश दहिया ने कहा कि सरकार डीएमएफटी मद के माध्यम से गांव-गांव में जलसंरक्षण और पेयजल सुधार परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में झुंझुनूं जिले के अन्य गांवों में भी इस तरह के कुएं और जल परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जिससे ग्राम विकास और जनकल्याण कार्यों को गति मिलेगी।

राजेश दहिया ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता गांवों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही घंडावा और आसपास के क्षेत्रों में सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था और स्वच्छता मिशन से जुड़ी योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा।





