पिलानी: भाजपा नेता राजेश दहिया ने कल्याणों का बास में डीएमएफटी मद के अंतर्गत तैयार किए गए कुए का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह योजना क्षेत्र की जल समस्या को दूर करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण इलाकों में जल संसाधनों को सशक्त बनाना है। दहिया ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया और कहा कि भाजपा सरकार विकास कार्यों को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है।
राजेश दहिया ने बताया कि वे लगातार क्षेत्र में कुओं, पेयजल योजनाओं और सड़क विकास के कार्यों का शुभारंभ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना उनका पहला लक्ष्य है। ग्रामीणों ने कुए के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त की और इस कार्य के लिए दहिया का आभार जताया।
कुए के शुभारंभ कार्यक्रम में ओबीसी जिला महामंत्री किशोरी लाल, ईश्वर पुनिया, राजेंद्र चौधरी (गुढा), रिशाल सिंह नेहरा, होशियार सिंह, पवन मेघवाल, महेंद्र मास्टर, रणवीर शेखावत, उम्मेद सिंह, ओमप्रकाश मास्टर, बजरंग सिंह शेखावत, मीर सिंह, प्यारेलाल, सुरेंद्र मोदी, प्रवीण, लक्ष्मण सिंह, मोहन लाल मास्टर, रामनारायण बराला, रामफल, महिपाल जांगिड, राकेश चौधरी (पत्रकार), रामसिंह बराला, चंदभान जांगिड, वार्ड पंच सुनिल जांगिड, विकाश कुमार, प्रमोद, अक्षय और राकेश सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

कुए के शुभारंभ के अवसर पर गांव की महिलाओं ने पारंपरिक मंगल गीत गाकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। ग्रामीणों ने कहा कि यह आयोजन क्षेत्र की सामुदायिक एकता और विकास का प्रतीक है। सभी ने मिलकर स्वच्छता और जल संरक्षण के संदेश को भी आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
राजेश दहिया ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि डीएमएफटी मद से मिलने वाली स्वीकृतियों ने क्षेत्र के विकास को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनसेवा की भावना के साथ काम कर रही है और ऐसे कई कार्य आने वाले समय में पूरे होंगे।





