पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़ आज पिलानी में क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। राठौड़ ने क्षत्रिय समाज से लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने की अपील की। कार्यक्रम में झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी शुभकरण चौधरी भी मौजूद थे।
बुधवार देर शाम सम्मेलन में पहुंचने पर राजेंद्र राठौड़ का पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत द्वारा जिले के क्षत्रिय समाज की ओर से साफा पहना कर और तलवार भेंट कर स्वागत किया गया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी क्षत्रियों की अपनी पार्टी है। विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी ने समाज को समुचित प्रतिनिधित्व दिया है। भैरों सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे सिंधिया पार्टी की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। भैरों सिंह शेखावत देश के उप राष्ट्रपति भी रहे हैं। अन्य भी कई ऐसे नेता रहे हैं, जिन्हें पार्टी ने शीर्ष पदों से नवाजा है। ऐसे में क्षत्रिय समाज का भी दायित्व बनता है कि चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का समर्थन करते हुए उसे विजयी बनाएं। राठौड़ ने कहा कि आज देश की प्रगति के लिए जरूरी है कि एक-एक वोट नरेन्द्र मोदी के नाम पर डाला जाए। राठौड़ ने सम्मेलन में शामिल हुए क्षत्रिय समाज के समस्त लोगों से हाथ उठा कर भाजपा के पक्ष में मतदान की शपथ दिलवाई।
भाजपा प्रत्याशी शुभ करण चौधरी ने राजपूत समाज के लिए वायरल हो रहे अपने एक बयान को लेकर स्पष्टीकरण दिया कि राजपूत समाज का वो दिल से सम्मान करते हैं। चौधरी ने कहा कि उन्होंने एक लोकोक्ति का जिक्र किया था जिसे उनके विरोधियों ने पूरे समाज पर की गई टिप्पणी के रूप में वायरल किया है। शुभकरण चौधरी ने कहा कि अगर उनकी कही किसी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो वे खेद व्यक्त करते हैं।

ये रहे मौजूद
सम्मेलन में उम्मेद सिंह निर्वाण, कुलदीप सिंह, एडवोकेट बिरजू सिंह, बिजेंद्र सिंह इंद्रपुरा, गोविन्द सिंह, नरेन्द्र सिंह राठौड़, राजपाल सिंह, जगदीश सिंह बेरी, प्रवीण सिंह बनगोठड़ी, प्रमोद सिंह, हर्षवर्धन सिंह, पृथ्वीसिंह बालापोता, गुमान सिंह गारिण्डा, प्रवीण खुडानिया, नरेश, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सुनील झेरली, कुलदीप छापड़ा, तेजपाल सिंह छापड़ा, गौतम सिंह, कृष्ण सिंह, विजय सिंह सहित क्षेत्र के क्षत्रिय समाज के प्रमुख लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।