Tuesday, August 12, 2025
Homeराजस्थानराजस्थान सरकार में फिर हुए तबादले, 16 RAS अधिकारियों को किया इधर...

राजस्थान सरकार में फिर हुए तबादले, 16 RAS अधिकारियों को किया इधर से उधर, 3 जिलों के एडीएम बदले

लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले राजस्थान सरकान ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। गुरुवार को कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारियों के ट्रांसफर किये गए हैं।

विभाग की ओर से जारी आदेश में इन अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। आदेश के अनुसार, हरफूल सिंह यादव को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, पाली के पद पर भेजा गया है, जबकि गौरव बजाड़ को बांसवाड़ा का अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बनाया गया है।

रामरतन सौंकरिया को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, झुंझुनूं के पद से हटाकर अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, झुंझुनूं के पद पर लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही सरकार ने 396 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए थे।

इन अधिकारियों के किए तबादले (नवीन पद)


हरफूल सिंह यादव : अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, पाली

गौरव बजाड : अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, बांसवाड़ा

रामरतन सौंकरिया : अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, झुंझुनूं

डॉ नरेन्द्र कुमार थोरी : शासन उप सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर

ओम प्रकाश विश्नोई-प्रथम : अतिरिक्त आयुक्त (चतुर्थ), जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (माडा), जोधपुर

राकेश कुमार-1 : अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, चित्तौडग़ढ़

राधेश्याम डेलू : जिला आबकारी अधिकारी, अजमेर

रणजीत सिंह : अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, सीकर

महावीर सिंह-2 : उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक (प्रवर्तन) मुख्यालय, अजमेर

डॉ गोरधन लाल शर्मा : उपायुक्त नगर निगम, जयपुर ग्रेटर, जयपुर

रवीन्द्र कुमार : मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), नागौर

निशा सहारण : उपखंड अधिकारी, अराई (अजमेर)

प्रतिभा डोटासरा : सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वयक विभाग, चूरू

रोहित चौहान : उपखंड अधिकारी, गुलाबपुरा (भीलवाड़ा)

बंशीधर योगी : उपखंड अधिकारी, करेडा (भीलवाड़ा)

संजय कुमार-2 : उपखंड अधिकारी, रावतसर (हनुमानगढ़)

(अगले आदेशों तक झुंझुनूं के अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद झुंझुनू का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।)
- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!