झुंझुनूं: राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने 20 मई 2025 को चार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन आदेश जारी किए। इस आदेश में झुंझुनूं जिले से जुड़ी एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई है, जिसके तहत लोकेश सोनवाल को झुंझुनूं का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
लोकेश सोनवाल वर्ष 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो अब तक एसओजी (विशेष अभियान समूह), जयपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। उन्हें अब झुंझुनूं का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
झुंझुनूं जिले में हाल ही में बढ़ते साइबर अपराध और संगठित अपराध की घटनाओं के मद्देनज़र, एक अनुभवी अधिकारी की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है। लोकेश सोनवाल की एसओजी में सेवाओं के दौरान आतंकवाद, संगठित अपराध और साइबर अपराध जैसे संवेदनशील मामलों में अनुभव रहा है, जिससे जिले में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को नई दिशा मिल सकती है।