चिड़ावा, 21 फरवरी 2025: अखिल राजस्थान राज्य लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर झुंझुनू जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ढाका के नेतृत्व में लैब टेक्नीशियनों ने वेतन ग्रेड में सुधार और पदोन्नति के उचित अवसरों की मांग उठाई।

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में जांचों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन राज्य के लैब टेक्नीशियनों को अभी भी ग्रेड पे 4200 नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित कई अन्य राज्यों में यह लागू हो चुका है, लेकिन राजस्थान में अब तक इसे अमल में नहीं लाया गया है। संघ ने सरकार से मांग की कि राजस्थान में भी लैब टेक्नीशियनों को ग्रेड पे 4200 दिया जाए।
इसके अलावा, संघ ने इस बात पर भी रोष प्रकट किया कि पिछले 17 वर्षों से नई लैब टेक्नीशियन भर्ती नहीं हुई है, जिससे कार्यभार अत्यधिक बढ़ गया है। उन्होंने सरकार से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और पुराने भर्ती नियमों में संशोधन करने की अपील की।

संघ के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द स्वीकार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के लैब टेक्नीशियनों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाना चाहिए ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित न हो।
इस मौके पर संभाग प्रभारी जयपुर श्यामसुंदर शर्मा, प्रदेश शिव सचिव चंद्र मोहन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, मीडिया प्रभारी राहुल गुजर, रोहिताश सुरेडिया, गोपाल प्रसाद शर्मा, देवेंद्र कुमार, अंकुर जानू सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।