जयपुर, राजस्थान: राजस्थान में आज से ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ की शुरुआत हो गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। इस समिट के उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी ने इसे राजस्थान की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताते हुए, देश और विदेश से आए प्रतिनिधियों और निवेशकों का स्वागत किया।
भारत के विकास को लेकर उत्साहित हैं निवेशक
पीएम मोदी ने समिट के दौरान अपने संबोधन में कहा कि आज भारत का विकास दुनिया भर के विशेषज्ञों और निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो तेज़ी से विकास किया है, वह हर क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी ने बताया कि आजादी के बाद, भारत को सात दशकों में दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में समय लगा था, लेकिन पिछले 10 वर्षों में भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। यह भारत के आर्थिक सामर्थ्य का प्रमाण है।
‘4D’ की ताकत को बताया भारत की सफलता का कारण
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर भारत की सफलता को ‘4D’ के संदर्भ में समझाया। उन्होंने कहा, “डेमोक्रेसी (लोकतंत्र), डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी), डिजिटल डाटा (डिजिटल डेटा) और डिलिवरी (प्रदान) की ताकत भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।” पीएम ने कहा कि भारत में लोकतंत्र का होना और देश की विविधता में एकता की ताकत दर्शाता है कि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है, इसके साथ ही डिजिटल तकनीक के माध्यम से हर क्षेत्र और वर्ग को फायदा पहुंचाया जा रहा है।
राजस्थान को पुराने शासन से नुकसान हुआ: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने न तो देश के विकास को प्राथमिकता दी और न ही देश की विरासत को बचाने का प्रयास किया, जिसके कारण राजस्थान को नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि आज हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर काम कर रही है, जिससे राजस्थान को काफी लाभ मिल रहा है। पीएम ने यह भी कहा कि उनकी सरकार के प्रयासों से राज्य के हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है, और राजस्थान में बदलाव आ रहा है।