चिड़ावा, 16 अप्रैल 2025: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच चिड़ावा क्षेत्र में पक्षियों के लिए राहतभरी पहल की गई है। समाजसेवी श्री राम परिवार ने एक अनूठे अभियान की शुरुआत करते हुए चिड़ावा थाना परिसर सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर परिंडे और घोंसले लगाकर पक्षियों के लिए जल व सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था शुरू की है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल जीवदया को बढ़ावा देना है बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करना भी है।

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर शुरू हुआ अभियान
इस विशेष अभियान की शुरुआत राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर हुई, जब श्री राम परिवार के सदस्यों ने चिड़ावा पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी आसाराम गुर्जर सहित अन्य पुलिसकर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें मिठाई भेंट की। तत्पश्चात, थाने परिसर में स्वयं आसाराम गुर्जर ने परिंडे और घोंसले लगाए और इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए थाना प्रशासन की ओर से नियमित रूप से इन परिंदों में दाना-पानी भरने की जिम्मेदारी निभाने का भरोसा दिलाया।
111 स्थानों पर परिंडे और घोंसले लगाने का संकल्प
श्री राम परिवार के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि यह अभियान केवल थाना परिसर तक सीमित नहीं रहेगा। परिवार का लक्ष्य है कि कुल 111 सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थानों व शिक्षण संस्थानों पर परिंडे व घोंसले लगाए जाएं। यह पहल न केवल चिड़ावा बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी समाज को प्रेरित करने वाला उदाहरण बने, यही इस मुहिम का उद्देश्य है।

उल्लेखनीय उपस्थिति और सामाजिक संकल्प
इस अवसर पर श्री राम परिवार के कई सक्रिय सदस्य मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
नवीन सोनी, पवन शर्मा नवहाल, अमित चोटियां, मनोज शर्मा, रजनीकांत मिश्रा, मनीष शर्मा, धर्मेंद्र चेजारा, सुरजीत सैनी, कृष्ण कुमार, मनीष जांगिड़, नितेश जांगिड़, राजेश कुमावत, अमित सैनी (गोलू) एवं शशिकांत शामिल रहे।