राजस्थान स्कूल समिति, चिड़ावा द्वारा संचालित आरपीएस सीबीएसई स्कूल में आज क्रिसमस डे मनाया गया। संस्थान निदेशक शिक्षाविद श्रीराम थालौर के सानिध्य में और संस्था सचिव संजय थालौर व चेयरपर्सन नितिका थालौर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सांता क्लाॅज बन कर आए नन्हे बच्चों ने केक काटा।
संस्था निदेशक श्रीराम थालौर ने बताया कि यह क्रिसमस का यह उत्सव हमारे जीवन में आशा के महत्व पर भी प्रकाश डालता है। इस अवसर पर संस्था सचिव संजय थालौर और चेयरपर्सन नीतिका थालौर ने प्रभु ईसा मसीह के संदेशों व उच्च आदर्शो से अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक निदेशक गोपीचंद जांगिड़ ने बताया कि क्रिसमस अद्वितीय और महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाला एक खुशी का अवसर है। स्कूल प्रिंसिपल अंजना सोमरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर राजस्थान पीजी कॉलेज एजुकेशन डायरेक्टर सुभाष बोला, राजस्थान लाॅ कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिनेश गौतम, बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरविंद भालोठिया, नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य संगीता शर्मा, कुरड़ाराम डारा, महावीर कोठारी, राजस्थान स्पोर्ट्स अकादमी के सभी कोच तथा सभी संस्थाओं का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।