राजस्थान चुनाव: राजस्थान में पुलिस और आयकर विभाग की टीमों ने 15 दिन में 244 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

[ad_1]

राजस्थान चुनाव: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत पुलिस, आबकारी, आयकर एवं अन्य प्रवर्तन एजेन्सियों द्वारा रखी जा रही कड़ी निगरानी से अवैध नकदी, शराब, ड्रग्स, सोना-चांदी आदि की जप्ती का नया रिकॉर्ड बना है। निर्वाचन विभाग के समन्वय और मुस्तैदी के चलते साल 2023 में जप्ती का आंकड़ा एक हजार करोड़ रुपए को पार कर गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बीते जून माह से निर्वाचन विभाग सभी एन्फोर्समेंट एजेन्सियों के साथ सीधा समन्वय रखते हुए कार्य कर रहा है, तब से 648 करोड़ रुपए की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर, 2023 से अब तक बीते 15 दिनों में  244 करोड़ रुपए की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है।

पुलिस, आयकर सहित अन्य एजेन्सियों की कार्रवाई

गुप्ता ने बताया कि इस अवधि में पुलिस, आयकर सहित अन्य एजेन्सियों द्वारा 39 करोड़ 30 लाख रुपए नकद जब्त किए गए। इसी प्रकार आबकारी विभाग, पुलिस, जीएसटी विभाग और आरपीएफ द्वारा 20 करोड़ 12 लाख रुपए मूल्य की 10 लाख 60 हजार 855 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा 46 करोड़ 76 लाख रुपए के ड्रग्स एवं मादक पदार्थ जब्त किए गए। पुलिस, आयकर, कस्टम, जीएसटी और आरपीएफ ने 30 करोड़ 40 लाख रुपए का सोना-चांदी एवं अन्य बहुमूल्य धातुएं जब्त की हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेन्सियों द्वारा 84 करोड़ 22 लाख रुपए की फ्रीबीज़ तथा अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं।

बीते साल की तुलना में तीन गुना वृद्धि

एन्फोर्समेंट एजेन्सियों की सक्रियता के चलते इस साल अवैध नकदी, अवैध शराब, ड्रग्स, सोना-चांदी आदि की जब्ती में तीन गुना की वृद्धि दर्ज हुई।  वर्ष 2021- 322 करोड़ रुपए, वर्ष 2022- 347 करोड़ रुपए और वर्ष 2023- 1021 करोड़ रुपए जब्त की गई है।

[ad_2]

स्त्रोत – Live Hindustan न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here