जोधपुर: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की जोधपुर सीट पर तेजी से बढ़ती राजनीतिक गतिशीलता की उम्मीद है। जानकारों का मानना है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जोधपुर सीट पर जीत हासिल करने लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
जोधपुर में बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की जीत आसान नहीं होने वाली है। उनके खिलाफ कांग्रेस ने करण सिंह उचियारड़ा को उतारा है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने वैभव गहलोत को मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार पार्टी ने प्रत्याशी बदल दिया है और जोधपुर सीट पर जीत की उम्मीद लगाए बैठी है।
बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने दिया दावा
बागेश्वर धाम के पीठाश्वीर धीरेंद्र शास्त्री ने भी जोधपुर पहुंचे और उनका स्वागत गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। धीरेंद्र शास्त्री ने चुनाव परिणाम के बारे में अनुमान जाहिर करने के लिए पर्ची निकाली, जिसमें उन्होंने कहा, “भारत आगे जा रहा है, कालांतर में जोधपुर में भी जय-जय होगी।”
सर्वे में क्या है?
India TV CNX ने जोधपुर सीट पर सर्वे किया है। इस सर्वे के मुताबिक, बीजेपी सूबे की सभी 26 सीटों पर जीतती नजर आ रही है। जोधपुर सीट पर भी बीजेपी के जीतने की संभावना है, जबकि कांग्रेस का खाता इस सर्वे में नहीं खुल सका।
2019 में बीजेपी की जीत
पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए से राजस्थान की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी। 2019 में जोधपुर सीट पर गजेंद्र सिंह शेखावत ही बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी।
जोधपुर: राजपूत बाहुल्य सीट
जोधपुर लोकसभा सीट राजपूत बाहुल्य सीट है, जिसमें मुस्लिम, बिश्नोई, ब्राह्मण, जाट, मूल ओबीसी समाज महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, यहां की जनसंख्या 29 लाख 60 हजार 625 है, जिसमें 54.46 प्रतिशत ग्रामीण और 42.54 प्रतिशत शहरी है।