जयपुर/चिड़ावा: राजस्थान में उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और डमी उम्मीदवारों के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। विशेष ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने शुक्रवार को झुंझुनू जिले में कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक नए गिरोह का पर्दाफाश किया है।
एसओजी एडीजी विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षु थानेदार चिड़ावा निवासी बिजेन्द्र कुमार को गत शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। बिजेन्द्र से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं जिनमें बिजेन्द्र की परिचित महिला ऋतु शर्मा को एसओजी ने शुक्रवार को चिड़ावा से गिरफ्तार किया है। वहीं जोधपुर के स्कूल संचालक अनिल सांखला और जोधपुर निवासी हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अर्जुन राम प्रजापत के भी इस मामले में शामिल होने की पुख्ता जानकारी भी बिजेंद्र से पूछताछ में सामने आई है।
पत्नी के ब्यूटी पार्लर में हुई थी रितु से जानकारी
बिजेंद्र एक पूर्व सैनिक है और उसकी पत्नी चिड़ावा में ब्यूटी पार्लर चलाती है। ऋतु से बिजेन्द्र की मुलाकात पत्नी के ब्यूटी पार्लर में ही हुई थी। ऋतु ने ही उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा से पहले बिजेन्द्र की मुलाकात जोधपुर में स्कूल चलाने वाले सोमेश गोदारा और अर्जुनराम से करवाई थी।
आठ लाख रुपये में हुआ था सौदा
सोमेश ने आठ लाख रुपये लेकर बिजेन्द्र को नकल कराने की जिम्मेदारी ली थी। बिजेन्द्र का परीक्षा केंद्र अनिल सांखला के स्कूल में था। सोमेश के कहने पर अनिल ने बिजेन्द्र को परीक्षा के दौरान सवालों के जवाब लिखवाए।
स्कूल संचालक पहले से जेल में
स्कूल संचालक सोमेश पहले से ही फर्जी डिग्री मामले में जेल में है। उसने अपनी बहनों के लिए फर्जी डिग्री बनवाई थी और फिर फर्जी तरीके से ही उनका वेरिफिकेशन भी करवाया था। आरपीएससी द्वारा दर्ज मामले में एसओजी ने सोमेश को गिरफ्तार किया था। बिजेन्द्र के मामले में पूछताछ के लिए सोमेश को फिर से जेल से लाया गया है।
दस लाख रुपये में बिजेंद्र को बचाने का झांसा दिया
उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में एसओजी के सक्रिय होने के बाद अर्जुनराम ने ऋतु को फोन किया और कहा कि बिजेन्द्र गिरफ्तार हो सकता है। उसने ऋतु से कहा कि अगर बिजेन्द्र को कार्रवाई से बचाना है तो उसे दस लाख रुपये देने होंगे। ऋतु ने यह बात बिजेन्द्र को बताई और बिजेन्द्र इसके लिए तैयार हो गया। उसने सात लाख रुपये नकद और तीन लाख रुपये ऑनलाइन भुगतान किए थे।