चिड़ावा, 21 फरवरी – आगामी 27 और 28 फरवरी 2025 को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2024) के लिए चिड़ावा में 14 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,274 परीक्षार्थी अपनी परीक्षा देंगे।
परीक्षा केंद्रों की सूची और परीक्षार्थियों की संख्या
- मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय, चिड़ावा – 144
- चिड़ावा कॉलेज, चिड़ावा – 408
- निम्बी देवी सत्यनारायण सेठसरिया गर्ल्स पीजी कॉलेज, चिड़ावा – 480
- चंद्रवंशी एकेडमी पीजी बालिका कॉलेज, चिड़ावा – 216
- राजस्थान पीजी कॉलेज, चिड़ावा – 360
- राजकीय राजकीय बागड़ ब.उ.मा.वि. चिड़ावा – 312
- चिड़ावा विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चिड़ावा – 240
- जमनादास अग्रवाल राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चिड़ावा – 288
- लोहिया पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चिड़ावा – 240
- रविंद्र एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चिड़ावा – 216
- राजस्थान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नया बस स्टैंड, चिड़ावा – 264
- वीर सावरकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चिड़ावा – 432
- प्रेरणा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चिड़ावा – 360
- एमडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चिड़ावा – 312
परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क
उपखंड अधिकारी पूनम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी, ताकि परीक्षार्थी बिना किसी बाधा के परीक्षा दे सकें।
परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
- परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचना होगा।
- किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन या अन्य प्रतिबंधित सामग्री परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
REET-2024 परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।