झुंझुनूं, 19 मार्च 2025: राजस्थान सरकार की ट्रांसपोर्ट वाउचर/मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निर्वाणों की ढाणी (नंगली निर्वाण) केड में कक्षा 9 की छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने कहा कि साइकिल मिलने से विद्यालय पहुंचने में समय की बचत होगी और उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी।

समारोह में अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या सरोज ने की। इस अवसर पर झुंझुनूं राष्ट्रीय जाट महासंघ के उपाध्यक्ष कैप्टेन शिवप्रसाद चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि राकेश जांगिड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान रहे।
कार्यक्रम का संचालन कमलेश चौधरी, गोपाल राम और राकेश धीवा ने किया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरणादायक शब्दों से संबोधित किया और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण की सराहना की।

उपस्थित गणमान्य लोग
इस साइकिल वितरण कार्यक्रम में सुनील कुमार, रतनलाल, शीशराम जाखड़, अंजू, सविता, सुमित्रा मीणा, पंकज मीणा, गुलाम हुसैन, आशीष कुमार सहित कई गणमान्य ग्रामीणजन मौजूद रहे। उन्होंने छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।