पिलानी, 23 अक्टूबर 2024: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनगोठड़ी के खिलाड़ियों ने 68वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल, खो-खो, कुश्ती और एथलेटिक्स में अपने प्रदर्शन के बूते मेडल जीते हैं। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई प्रतियोगिताओं में विद्यालय की कुल 7 टीमों को प्रतिस्पर्धा के लिए भेजा गया था। मेडल जीत कर आने वाले खिलाड़ियों का आज प्रधानाचार्य अनुजा जाखड़ द्वारा स्कूल में आयोजित समारोह में सम्मान किया गया।
विद्यालय की स्पोर्ट्स कोच अनिता सिहाग ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यालय की 14 वर्षीय छात्रा वर्ग की वॉलीबॉल टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में उपविजेता का खिताब हासिल किया है। इस उपलब्धि के साथ ही विद्यालय की दो प्रतिभाशाली छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन भी हुआ है। छात्रा अर्पिता कुमारी को ‘बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार दिया गया, जिसने टूर्नामेंट में अपनी अद्वितीय खेल क्षमता से सभी को प्रभावित किया।
बड़ा गांव में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में विद्यालय की 17 वर्षीय छात्रा वर्ग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले की 51 टीमों में दूसरा स्थान प्राप्त किया और उपविजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। इस टीम की भी दो छात्राओं का राज्य टीम में चयन हुआ है, जो उनकी प्रतिभा और मेहनत का प्रमाण है।
कुश्ती में भी विद्यालय के छात्रों ने अपने चिर परिचित अंदाज में दमखम दिखाया। छात्रों ने 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग में क्रमशः एक-एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल्स प्राप्त कर विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन किया है।
एथलेटिक्स में भी बनगोठड़ी विद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। छात्राओं ने 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग में विभिन्न खेलों में भाग लेते हुए कुल 21 पदक अर्जित किए हैं। यही नहीं 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में विद्यालय ने जिले में उपविजेता की ट्रॉफी भी जीती और इस सफलता के साथ ही विद्यालय की 3 छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन भी हुआ है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उप प्राचार्य नरेंद्र मीणा, शारीरिक शिक्षिका अनीता सिहाग, मंजू, नीलम, राजेश राव, विकास झाझड़िया, शेर सिंह, राजेश धायल, ईश्वर, अमित भाकर, एजाज़ ख़ान, अखिलेश आदि स्टाफ सदस्य, स्कूल के विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद थे।