राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जाखोद में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता GST कमिशनर संजय राव ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में IFS सरजीत काजला उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विद्यालय केवीप्रधानाचार्य सुरेश पायल ने बताया कि भामाशाह दरिया सिंह तेतरवाल ने विद्यालय विकास हेतु 1,21,000 रु. भेंट किये।
पूर्व ADEO नीरज सिहाग ने बताया की डिजिटल मैन के रूप में विख्यात भामाशाह संजय राव ने बुहाना ब्लॉक के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों को डिजिटलाईज करने हेतु स्मार्ट टीवी भेंट किए हैं। भामाशाह द्वारा पूर्व में सिंघाना ब्लॉक के भी सभी विद्यालयों का डिजिटलाईजेशन करवाया जा चुका है।
आपको बता दें कि भामाशाह संजय राव द्वारा लगभग 110 विद्यालयों को डिजिटलाइजेशन एवं विकास हेतु एक करोड़ रूपये का बजट उपलब्ध करवाया गया है। इस कार्यक्रम को संचालित करने वाले वरिष्ठ अध्यापक अमित ढाका ने बताया कि 3 फरवरी को सूरजगढ़ ब्लॉक के सभी विद्यालयमों को डिजिटलाइजेशन हेतु 35 स्मार्ट टीवी का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम का मंच संचालन देवेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकुमार, अजीत राव, महेन्द्र गोरावरिया, दीपचंद, मंजू , प्रतिभा, कपिल अहलावत, प्रवेश बांगड़वा, कुलदीप सरावग एवं जाखोद सरपंच सुनिल कुमार सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:-