रतलाम अपराध समाचार: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के अंतर्गत, आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रतलाम रेलवे स्टेशन पर चार बजे करीब एक युवक को 65 लाख रुपए के साथ पकड़ा। युवक को यह राशि लेकर मुंबई जाने के इरादे से स्टेशन पर देखा गया था।
रेल पुलिस ने कैसे किया धरापकड़?
रामबरन सिंह कुशवाह, शासकीय रेल पुलिस थाना प्रभारी, ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी द्वारा अधिक से अधिक चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में, जीआरपी कर्मचारियों ने एक युवक को तलाशी लेने पर एक बैग में 65 लाख रुपए की नकदी पकड़ी।
युवक की पहचान
जीआरपी द्वारा पकड़े गए युवक ने अपना नाम एस कुमार मूणत बताया, जो कसारी दरवाजा, रतलाम में निवास करता है। उसने बताया कि वह सोने-चांदी की दुकानदारी करता है और वह इस नकद राशि को मुंबई जाने के लिए उपयोग कर रहा था।
कार्रवाई
जीआरपी ने नकदी जब्त कर ली और युवक को नोटिस देकर छोड़ दिया। इस मामले में जीआरपी ने नकद राशि को जब्त किये जाने की सूचना आयकर विभाग को प्रेषित कर दी है।