चिड़ावा: रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल सुपरफास्ट रेलसेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। दैनिक रेल यात्री संघ चिडावा के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 04725 हिसार-हडपसर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त, रविवार को हिसार से सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सोमवार को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर हडपसर पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 04726 हडपसर-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त, सोमवार को शाम 5 बजे हडपसर से प्रस्थान करेगी और मंगलवार रात 10 बजकर 25 मिनट पर हिसार पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, डकनिया तलाव, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बसई रोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड और पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी, जिससे इन मार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा।
रेल प्रशासन के अनुसार इस स्पेशल रेलसेवा में 2 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 9 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 4 सामान्य श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे लगाए जाएंगे। यात्रियों से समय पर आरक्षण कराने की अपील की गई है ताकि उन्हें सफर में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।