पिलानी, 9 दिसम्बर 2024: बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी में सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा आज युवा संसद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 40 छात्राओं ने सांसदों, मंत्रियों और विपक्षी नेताओं की भूमिका निभाई।
युवा संसद तीन सत्रों में विभाजित थी:
1.शिक्षा का अधिकार अधिनियम का पुनरावलोकन
- दलबदल विरोधी कानून पर सख्त प्रावधान
- स्कूल बनाम कोचिंग माफिया
युवा संसद में भाग लेने वाली सभी छात्राओं ने तार्किक सोच, प्रभावी संवाद और उत्साह के साथ प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का समापन “युवाओं को संविधान से जोड़ने” विषय पर प्रेरणादायक भाषण के साथ हुआ।
विद्यालय मैनेजर डॉ. एम. कस्तूरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्राओं तथा प्रभारी शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से यह आयोजन बेहद सफल रहा। प्रभारी प्राचार्या अचला वर्मा ने छात्राओं को संविधान के मूल्यों को समझने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।