चिड़ावा: एक तरफ जहां मुख्यमंत्री जिले मे यमुना जल समझौते की खुशी मे धन्यवाद सभाएं कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ चिड़ावा के वार्ड 23 एवं 38 के लोगों को गला तर करने का पानी भी नसीब नही हो रहा है। वार्ड वासी पानी की किल्लत के चलते जलदाय विभाग से खासे नाराज नजर आ रहे हैं।
आज वार्ड 38 के लोगों ने अपने घरों के आगे खाली बाल्टी व पानी के बर्तन रख कर प्रदर्शन किया। वार्ड नम्बर 38 के अमित वर्मा ने बताया कि गऊशाला रोड व नायक मौहल्ले सहित वार्ड 23 भगतों के मोहल्ले मे पानी की सप्लाई पिछले 5 – 6 दिन से बाधित है। इस इलाके मे पानी की सप्लाई मंड्रेला रोड़ की जलदाय विभाग की पानी की टंकी से की जाती है। वार्ड वासियों ने बताया,कि इस टंकी मे पानी चढाने वाली मोटर आए दिन खराब हो जाती है।
वार्ड वासी संजय कुमार का कहना है महिने भर पहले भी वार्ड मे 10 दिनो के लिए पानी की सप्लाई नही हुई थी, जब इलाके लोग अपनी सिकायत ले कर जाते हैं तो वहां कार्यरत कर्मचारी आज – कल मे मोटर ठीक होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड लेते हैं।
400 रूपए दे कर टैंकर से भरवा रहे पानी

पानी की कमी की मार झेल रहे वार्ड वासी टैंकर से अपने घरों मे पानी भरवा रहे हैं। वार्ड 23 के पवन जलिंद्रा ने बताया कि उन्हे पानी के लिए 400 रूपए प्रति टैंकर देने पड रहे हैं। कुछ परिवारों की हालत वार्ड मे ऐसी है कि वो 400 रूपए दे कर टैंकर से पानी नही मंगवा सकते, ऐसे भी वार्ड वासी हैं जो सिर्फ पीने का पानी ही भरवा रहे हैं जिसके लिए उन्हे प्रति कैन 20 रूपए देने पड रहे हैं।
देंगे जलदाय विभाग पर धरना
प्रदर्शन मे शामिल वार्ड 23 व 38 के लोगों का कहना है कि अगर सिघ्र इस समस्या का स्थाई समाधान प्रशासन व जन प्रतिनिधियों द्वारा नही किया जाता है तो वार्ड वासी जल्द ही अपनी समस्या को ले कर जलदाय विभाग पर धरना देंगे।
प्रदर्शन मे ये रहे शामिल
पानी के खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन करने वालों मे बबलू गुर्जर, संजय कुमार, अमित वर्मा, पंकज गुर्जर, देशराज गुर्जर, पवन कुमावत, हेमंत चेजारा, सज्जन गुर्जर, विक्की गुर्जर, गुलाब गुर्जर, रीना, मूलती देवी, दडकी देवी, रामेश्वरी देवी सहित अन्य वार्ड वासी शामिल रहे।