नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बार भाजपा के पास अपना बहुमत नहीं है। वह गठबंधन के बहुमत के साथ सरकार बना रही है।
नरेंद्र मोदी रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बार वे सबसे बड़ी मंत्रिपरिषद के साथ शपथ ले सकते हैं। इसमें लगभग 60 मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है, सबसे ज्यादा जगह बिहार को मिल सकती है। नई मंत्रिपरिषद में किन नामों को जगह मिलेगी, इसका इंतजार है। नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बार भाजपा के पास अपना बहुमत नहीं है और वह गठबंधन के बहुमत के साथ सरकार बना रही है, इसलिए इस बार सरकार में सहयोगी दलों की संख्या तो ज्यादा होगी ही, मंत्रिपरिषद का आकार भी पिछली दोनों बार की तुलना में ज्यादा बड़ा होगा।
मोदी के शपथग्रहण समारोह में सात राष्ट्राध्यक्षों श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ एवं भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।
मोदी के साथ आज 30 सांसद ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
नरेंद्र मोदी 3.0 की तैयारी है। इससे पहले भाजपा और उसके सहयोगी दलों में मुलाकात और बैठकों का सिलसिला जारी है। सूत्रों का कहना है कि नरेंद्र मोदी के साथ उनका पूरा मंत्रिपरिषद आज ही शपथ नहीं लेंगे। ऐसी संभावना है कि आज लगभग 30 सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। मोदी के नए पूर्ण मंत्रिपरिषद की संख्या 78 से 81 के बीच होने की उम्मीद है।
शपथ ग्रहण में चप्पे-चप्पे पर कमांडो तैनात
राष्ट्रपति भवन में रविवार शाम को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में देश-विदेश से अनेक मेहमान पहुंचेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने जी-20 की तर्ज पर सुरक्षा व्यवस्था की है। दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर विदेशी मेहमानों के ठहरने वाले होटलों और वहां से राष्ट्रपति भवन तक के रूट पर पैनी नजर रखी जा रही है।
अमित शाह, राजनाथ सिंह को अहम मंत्रालय
इस बार बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिल सकता है। ऐसे में टीडीपी और जेडीयू सरकार में बड़ीभूमिका में रहने वाले हैं। वहीं चर्चा है कि बीजेपी फिलहाल अहम मंत्रालय अपने ही पास रखेगी। अमित शाह और राजनाथ सिंह को बड़ी जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं। वहीं बीजेपी से भी शिवराज सिंह चौहान, बिप्लव देव और बासवराज बोम्मई जैसे नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।