खेतड़ी (झुंझुनूं): जिले में अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मेहाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रामाडोल युक्त 128 अवैध कैप्सूल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन और खेतड़ी वृताधिकारी जुल्फिकार के सुपरविजन में की गई। कार्रवाई का नेतृत्व थाना अधिकारी भजनाराम ने किया।
दिनांक 26 जुलाई 2025 को अभियान के तहत पुलिस टीम ने गहन सूचनाएं जुटाई और तकनीकी निगरानी के जरिए संदिग्धों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी। इसी क्रम में जाटूवास निवासी सलीम पुत्र गूगन खान, जाति तेली मुसलमान, उम्र 45 वर्ष की हरकतें संदिग्ध पाई गईं। नियमानुसार तलाशी लेने पर सलीम के पास से Dicyclomine HCL, Tramadol HCL & Acetaminophen युक्त PROXYCO SPAS ब्रांड के कुल 128 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।
पुलिस ने मौके पर ही सभी कैप्सूल जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। बाद में आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर लिया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी सलीम पुत्र गूगन खान निवासी मेहाड़ा जाटूवास, थाना मेहाड़ा, को लेकर पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह इन नशीले कैप्सूलों की आपूर्ति कहां से करता था और आगे कहां बेचता था।
इस कार्रवाई को सफल बनाने वाली टीम में थाना प्रभारी भजनाराम, कांस्टेबल कर्मपाल, कांस्टेबल पंकज और कांस्टेबल रोहिताश शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।