मुख्यमंत्री युवा एवं रोजगार उत्सव: 387 नव नियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट और नियुक्ति पत्र मिले

मुख्यमंत्री युवा एवं रोजगार उत्सव: 387 नव नियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट और नियुक्ति पत्र मिले
सूचना केंद्र में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन

झुंझुनू, 29 मार्च 2025: राजस्थान स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में तृतीय मुख्यमंत्री युवा एवं रोजगार उत्सव के तहत जिला स्तरीय समारोह का आयोजन शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र सभागार में किया गया। समारोह में 387 नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र और वेलकम किट प्रदान किए गए।

Advertisement's
Advertisement’s

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी शुभकामनाएं

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोटा से जुड़े मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नव नियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले जुलाई में वादा किया था कि एक वर्ष में एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और जुलाई तक यह आंकड़ा एक लाख से अधिक पार करने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान में हुए एमओयू के माध्यम से निजी क्षेत्र में भी रोजगार के नए अवसर सृजित किए गए हैं, जिससे करीब 6 लाख नौकरियां मिलने की संभावना है। उन्होंने नियुक्ति पाने वाले सभी कार्मिकों को परिवार सहित इस खुशी के अवसर का आनंद उठाने की सलाह दी।

जिला स्तरीय समारोह में गणमान्य अतिथियों की रही उपस्थिति

जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने नव नियुक्त कार्मिकों को उनके कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांबू, जिला प्रमुख हर्षिणी कुलहरी, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी और राजेश दहिया भी समारोह में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पवन पूनिया, अति जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement's
Advertisement’s

विभिन्न पदों पर हुई नियुक्तियां

387 नव नियुक्त कार्मिकों में:

  • 193 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एएनएम
  • 105 फार्मासिस्ट
  • 38 एनएचएम नर्सिंग ऑफिसर
  • 12 सहायक आचार्य
  • 12 लेडी सुपरवाइजर
  • 6 अध्यापक लेवल 2
  • 6 सुपरवाइजर
  • 3 कनिष्ठ सहायक
  • 1 कॉन्स्टेबल शामिल हैं।

कार्यक्रम के समापन पर सभी नव नियुक्त कार्मिकों ने नियुक्ति पत्र और वेलकम किट पाकर खुशी व्यक्त की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here