झुंझुनूं: मुकुंदगढ़ कस्बे में मंदिर भूमि विवाद को लेकर उपजे घटनाक्रम में अब मामला गर्मा गया है। विप्र फाउंडेशन द्वारा झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों पर हत्या के प्रयास की गंभीर धारा 307 (109 सहित) में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि 25 जुलाई 2025 को मुकुंदगढ़ के श्याम मंदिर परिसर में पूजा के दौरान पुजारी संतोष कुमार पुत्र बनवारी लाल व उनके पुत्र अमित को मंदिर की जमीन को लेकर पुरानी रंजिश के तहत जान से मारने की नीयत से हमला किया गया। शिकायत के अनुसार आरोपी कालू, विकास वर्मा, रणजीत वर्मा, मोनू वर्मा और अन्य दो-तिन अज्ञात लोगों ने पुजारी पर लाठियों व रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना में पुजारी के सिर पर 17 टांके आए और उनके बेटे के भी सिर व हाथ में चोटें आईं।
विप्र फाउंडेशन के अनुसार यह हमला पूर्व नियोजित था, क्योंकि आरोपियों द्वारा पहले भी कई बार विवाद किया जा चुका है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि वर्तमान में दर्ज की गई धाराएं अत्यंत सामान्य हैं, जबकि हमला पूरी तरह जानलेवा था। संस्था ने मांग की कि हमलावरों को गिरफ्तार कर उन पर धारा 307 के तहत कठोर कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव विकास डुमोली, गौड़ ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष संत कुमार निर्मल, गिरधारी पांडे, डॉ आर के गौड़, प्रशांत शर्मा, लोकेश डाडा, प्रदीप, शशिकांत पांडे, संदेश शर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे।