मुंबई, 28 जुलाई: मुंबई कस्टम्स ने पिछले सप्ताह तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना जब्त किया है।
अधिकारियों के अनुसार, 15 से 27 जुलाई के बीच हुई कार्रवाई में 39 मामलों में 20 किलो से अधिक सोना बरामद किया गया।
तस्करों ने सोने को गत्ते के डिब्बों में छिपाकर लाने की कोशिश की थी, लेकिन मुंबई कस्टम्स की सतर्क नजरों से नहीं बच सके। इसके अलावा, कस्टम्स ने 96 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा और करीब पांच किलो गांजा भी बरामद किया है।
यह कार्रवाई मुंबई कस्टम्स की तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है। हाल के महीनों में कस्टम्स ने कई बड़ी कार्रवाइयां की हैं और बड़ी मात्रा में सोना, नशीले पदार्थ और अन्य अवैध वस्तुएं जब्त की हैं।