झुंझुनूं, 14 मई 2025: मालुपुरा सीमा से सटे नाडा जोहड़ क्षेत्र में ट्यूबवैल निर्माण की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विधायक राजेंद्र भांभू से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र की जल समस्याओं को लेकर चिंता जाहिर की और समाधान की अपील की।

यह ज्ञापन सुलताना नगर मंडल अध्यक्ष राजकुमार जांगिड़ के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि नाडा जोहड़ में एक ट्यूबवैल का निर्माण करवाया जाए। ज्ञापन में बताया गया कि इस क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल की भारी कमी है, जिससे किसानों और स्थानीय निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
मांग का समर्थन करते हुए विकास भामरवासी ने भी विधायक से अनुरोध किया कि ट्यूबवैल के निर्माण की दिशा में त्वरित और सकारात्मक कदम उठाए जाएं। उन्होंने बताया कि इससे न केवल खेतों की सिंचाई संभव हो सकेगी, बल्कि ग्रामीणों को पीने के पानी की सुविधा भी मिलेगी।
विधायक राजेंद्र भांभू ने प्रतिनिधिमंडल की बात को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि इस विषय में उचित स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।

इस मांग को लेकर स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि निकट भविष्य में इस दिशा में ठोस कदम उठाया जाएगा और क्षेत्र में जल संकट से राहत मिलेगी।