नई दिल्ली: एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) की सर्विस अचानक ठप हो गई, जिससे दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस आउटेज की शिकायत की। रिपोर्ट्स के अनुसार, लोग न तो प्लेटफॉर्म पर लॉगइन कर पा रहे हैं और न ही कोई नई पोस्ट शेयर या उस पर रिएक्ट कर पा रहे हैं।
दुनियाभर में X के यूजर्स को आ रही समस्याएं
इंडिपेंडेंट वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 61 प्रतिशत यूजर्स को X की वेबसाइट खोलने में दिक्कत हो रही है, जबकि 38 प्रतिशत यूजर्स को मोबाइल ऐप पर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, 1 प्रतिशत यूजर्स लॉगइन करने में असमर्थ हैं।
ब्रिटेन (UK) और अमेरिका (USA) में X को ओपन करने या रिफ्रेश करने पर ‘Something went wrong’ का मैसेज दिखाई दे रहा है। भारत में भी इस आउटेज का असर देखने को मिला है, जहां 2,500 से अधिक यूजर्स ने X के डाउन होने की शिकायत दर्ज कराई है।

USA में हर मिनट हजारों शिकायतें दर्ज
इस वैश्विक आउटेज के चलते अमेरिका में हर मिनट करीब 17,000 रिपोर्ट्स दर्ज की गई हैं। वहीं, ब्रिटेन से 9,000 से अधिक यूजर्स ने शिकायत की है। अधिकांश शिकायतें X की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के सुचारू रूप से काम न करने को लेकर हैं।
पहले भी कई बार हो चुका है X डाउन
यह पहली बार नहीं है जब X की सर्विस डाउन हुई है। साल 2024 में भी कई मौकों पर इस प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को परेशान किया था, जिससे बड़ी संख्या में लोग X छोड़कर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ओर रुख करने लगे थे। हालाँकि, X के अलावा फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे प्लेटफॉर्म भी समय-समय पर आउटेज का सामना करते रहे हैं।

भारत में आउटेज का व्यापक असर
भारत में X के आउटेज का प्रभाव अधिक देखा जा रहा है। हालांकि, अन्य देशों में इसका क्या असर पड़ा है, इसको लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। X की टीम या एलन मस्क की ओर से इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।