Friday, November 22, 2024
Homeसूरजगढ़महिला अपराधों के विरोध में 7 किमी लम्बी आक्रोश रैली निकाली: हिन्द...

महिला अपराधों के विरोध में 7 किमी लम्बी आक्रोश रैली निकाली: हिन्द की बेटियों ने सूरजगढ़ तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

सूरजगढ़, 29 अगस्त 2024: देश भर में महिलाओं पर तेजी से बढ़ रही आपराधिक वारदातों से आक्रोशित काजड़ा के “हिन्द की बेटियां” संगठन ने आज आक्रोश रैली निकाल कर सूरजगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। रैली में शामिल महिलाओं ने काजड़ा से सूरजगढ़ तक 7 किमी रैली के दौरान महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कठोर कानून बनाने और दुष्कर्म, गैंगरेप व हत्या जैसी जघन्य वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए नारेबाजी भी की। आक्रोश रैली का नेतृत्व काजड़ा सरपंच मंजू तंवर ने किया।

रैली में शामिल महिलाओं व युवतियों में कोलकाता, देहरादून जैसी घटनाओं को लेकर नाराजगी स्पष्ट देखी जा सकती थी। सरपंच मंजू तंवर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान में आज हम सबको सड़कों पर उतरना पड़ा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में सरकार का “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा सिर्फ लफ्फाजी बन कर रह गया है, क्योंकि हकीकत में बेटियां किसी भी प्रांत में सुरक्षित नहीं हैं। देश भर में नाबालिग़ बच्चियों के साथ यौन शोषण, उत्पीड़न, दुष्कर्म, गैंगरेप व हत्या जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। स्कूल-कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग सेंटर, घर-खेत-गांव-शहर, ट्रेनिंग सेंटर, हॉस्पिटल, ऑफिस, रेल-बस सफर में व सड़क पर बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। महिलाओं के साथ हैवानियत की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं, जो सभ्य समाज के लिए गहन चिंता का विषय है‌। सरपंच मंजू तंवर ने कहा कि समय बदला है लेकिन महिलाओं के प्रति लोगों की सोच नहीं बदली, कानून बदले हैं मगर हालात नहीं बदले हैं।

सरपंच मंजू तंवर ने बताया कि हिन्द की बेटियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर सरकार से मांग की है कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को हर हाल में रोका जाये। यौन उत्पीड़न, रेप, गैंगरेप और हत्या जैसे जघन्य अपराध में शामिल अपराधियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए फांसी पर लटकाया जाये।

विडियो देखें…

इन्होंने दिया ज्ञापन

ज्ञापन देने वालों में सरपंच मंजू तंवर, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, शिक्षाविद् व सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर, होशियार सिंह सिंगाठिया, अशोक कुमावत, महेंद्र देवी, सुशीला देवी, नेहा स्वामी, पूनम कुमावत, एडवोकेट संजू तंवर, पूनम शेखावत, चंदा शेखावत, माया कुमावत, सुमन मेघवाल, अंकिता कुमावत, अंजलि शर्मा, दीपिका शर्मा, अंजलि शेखावत, रोमा कुमावत, अंजू गांधी, पिंकी गांधी, पारुल शर्मा, कविता सैन, सुरेंद्र धतरवाल, पुनीत जांगिड़ व अन्य लोग शामिल रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!