चिड़ावा, 8 दिसंबर 2024: महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष चिड़ावा के बैनर तले एवं श्री श्याम स्टेशनरी चिड़ावा के सौजन्य से राजकीय प्राइमरी स्कूल, रेलवे स्टेशन चिड़ावा में जरूरतमंद बच्चों को सर्दी के कपड़े वितरित किए गए। इस पुनीत कार्य के अंतर्गत बच्चों को गरम स्वेटर, टोपा, जुराब, जूते और अन्य आवश्यक वस्त्र प्रदान किए गए।
सीबीईओ श्री सुशील शर्मा की प्रेरणा से कार्य हुआ संभव
सीबीईओ श्री सुशील शर्मा की प्रेरणा से ओजटू निवासी और पूर्व प्रधानाध्यापक श्री ओम प्रकाश जी, प्रमोद कुमार जी, और विनोद कुमार जी ने इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
इस अवसर पर श्री सुशील कुमार ने समाजसेवियों और संस्थाओं से अपील की कि वे इस स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए आगे आए। उन्होंने बताया कि हेडमिस्ट्रेस श्रीमती योगिता के नेतृत्व में स्कूल की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है। सभी ने श्रीमती योगिता और उनकी टीम के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की।
समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष चिड़ावा के अध्यक्ष डॉ. एल.के. शर्मा, महिला वाइस चेयरमैन श्रीमती कुसुम लता शर्मा, उप कोषाध्यक्ष नाहर सिंह, रेखा सिंह, प्रोफेसर दिनेश, प्रतिभा शर्मा, श्रीमती अमरकला, जतिन जितेश, श्रीमती सरोज दाधीच, राज कला शिक्षण संस्था अध्यक्ष श्रीमती बिंदु सिंह, उप कोषाध्यक्ष कमलेश मिश्रा, डॉ. बी.एल. वर्मा, पार्षद मदन डारा, गोकुल जी धनखड़, रामस्वरूप जी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
जरूरतमंद बच्चों को गर्म जुराबों का वितरण
डॉ. कुसुम लता ने इस अवसर पर पास के आंगनवाड़ी केंद्र में जरूरतमंद बच्चों को गर्म जुराबें वितरित कीं।
इस आयोजन ने समाज में एक सकारात्मक संदेश देते हुए जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाने का अनूठा प्रयास किया।