जन समस्याओं को लेकर SUCI (कम्युनिस्ट ) पार्टी हस्ताक्षर अभियान आज पिलानी के रीवासिया मोहल्ले में चलाया गया व एक सभा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए कामरेड शंकर दहिया ने कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान राष्ट्रव्यापी है। आज महंगाई के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है और भयंकर बेरोजगारी के कारण नौजवान सड़कों पर दर-दर की ठोकरें खाता फिर रहा है। कामरेड राजेंद्र सिहाग ने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि हमारी मांगे महंगाई पर रोक लगाओ, आवश्यक वस्तुओं में संपूर्ण राज्य व्यापार कानून लागू करो, जन विरोधी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 वापस लो, शिक्षा का निजीकरण-व्यापरीकरण बंद करो, सभी को स्थाई नौकरी दो, नौकरी नहीं तब तक बेरोजगारी भत्ता दो, सबको इलाज की सुविधा दो, स्वास्थ्य सेवाओं का निजीकरण बंद करो, जन विरोधी बिजली बिल 2022 रद्द करो, स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाओ, कृषि उत्पादन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का कानून बनाओ, मजदूर विरोधी श्रम विरोधी कानून को रद्द करो। ऐसी तमाम समस्याओं को लेकर देश भर से एक करोड़ हस्ताक्षर के साथ राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा। सभा को विष्णु वर्मा व डॉ. रविकांत पांडे ने भी संबोधित किया