मलसीसर: थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने कुल 86 पव्वे अवैध देसी सादा शराब जब्त करते हुए बिसाऊ निवासी दयांशकर और दुलपुरा निवासी सुभाष को गिरफ्तार किया है। पुलिस का यह एक्शन अवैध शराब कारोबार पर सीधा प्रहार माना जा रहा है।
डॉ. महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने 7 दिसंबर को बिसाऊ चौराहे पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान वार्ड 14 बिसाऊ निवासी दयांशकर के कब्जे से 45 पव्वे देसी सादा शराब बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ पहले भी 4 प्रकरण दर्ज होने की जानकारी सामने आई है, जिससे उसके शराब तस्करी में शामिल होने की पुष्टि और मजबूत होती है।
अमर सिंह की अगुवाई में 8 दिसंबर को ककडेऊ कला से अलसीसर जाने वाले कच्चे रास्ते रोही मलसीसर पर पुलिस ने दबिश दी और दुलपुरा निवासी सुभाष के कब्जे से 41 पव्वे देसी शराब जब्त की। मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।




