झुंझुनू : मण्ड्रेला पुलिस ने 10,000 रुपये के जेवरात चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी बलवान उर्फ विरेन्द्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना स्तरीय टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में भी शामिल था।
क्या है मामला?
13 मई, 2024 को परिवादी प्रदीप कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर से सोने के गहने, नकदी और अन्य सामान चोरी हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने अनील नामक एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उससे कुछ चोरी का माल बरामद किया था। अनील ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी का माल बलवान उर्फ विरेन्द्र को बेच दिया है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलवान उर्फ विरेन्द्र पिछले चार महीनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने सीआईए स्टाफ की मदद से भिवानी से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ जारी है।