मंड्रेला: कस्बे में रविवार को गणगौर महोत्सव के तहत महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। रविवार को महिलाओं ने सर्वे प्रथम गणगौर का श्रंगार किया और उसके बाद पूजा – अर्चना की। इसके बाद महीला वक्ताओ ने बताया कि गणगौर का पर्व क्यू मनाया जाता है और इसके महत्व के बारे में बताया।
इस अवसर पर नीरू पाराशर ने कहा कि गणगौर प्रेम एवं पारिवारिक सौहाद्र का एक पावन पर्व है, जिसे राजस्थानी महिलाओं द्वारा मनाया जाता है।
उन्होंने कहा गणगौर राजस्थान का मुख्य पर्व है और इसे राजस्थान में आस्था के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर महिलाओं ने खेलण द्यो गणगौर…भंवर म्हाने पूजण द्यो गणगौर… जैसे गीतो पर जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर सुनीता लाठ, निर्माला शर्मा, झूमा पारीक, दीक्षा मयंक केडिया, अनीता माखरिया, मीना माखरिया, मीनाक्षी रुंगटा, बबीता चोखानी, निरू पाराशर, पूजा रुंगटा, अंकिता रुंगटा, ज्योति, मनीषा, अंकिता, दिव्या आदि मौजूद थी।