मंड्रेला: कस्बे में मंगलवार देर शाम अग्रसेन भवन, पुराना बस स्टैंड पर कुंभाराम जल संघर्ष समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के पानी को मंड्रेला तक पहुंचाने की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में शामिल लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 7 अगस्त, गुरुवार को मंड्रेला के ढोंढ़ा क्षेत्र में एक विशाल जन सभा की जाएगी। इसके बाद वहां से रैली निकालकर उपतहसील कार्यालय तक पहुंचा जाएगा, जहां नायब तहसीलदार को कलेक्टर, जल मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में मंड्रेला के लिए कुंभाराम नहर योजना का पानी जल्द उपलब्ध कराने की मांग प्रमुख होगी। समिति के सदस्यों ने कहा कि यह पानी मंड्रेला क्षेत्र के विकास और लोगों की जीवन रेखा के लिए जरूरी है, जिसके लिए सभी वर्गों को मिलकर आवाज उठानी चाहिए।
इस मौके पर रिडमल पीटीआई ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि मंड्रेला का भूजल स्तर तेजी से नीचे जा चुका है और पानी में फ्लोराइड की अधिक मात्रा के कारण यह पीने योग्य नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि मलसीसर रोड पर कुंभाराम योजना का पेयजल वितरण पाइंट पहले से ही बना हुआ है, जिससे पिलानी को पानी देने की घोषणा की गई है, परंतु मंड्रेला को अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सरकार ने मंड्रेला को “हर घर जल” का आश्वासन दिया था, लेकिन यह पूरा नहीं हो पाया, जिससे लोगों में गहरी नाराजगी है। रिडमल ने आरोप लगाया कि सरकार मंड्रेला के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और यहां के निवासियों को उनके हक से वंचित रखा गया है।
कुंभाराम जल संघर्ष समिति और सर्व समाज ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे गुरुवार को होने वाली सभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और अपने अधिकारों के लिए मजबूती से आवाज उठाएं। समिति का कहना है कि कुंभाराम लिफ्ट योजना का पानी मंड्रेला तक पहुंचना जनहित में जरूरी है, ताकि क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके और विकास को नई दिशा दी जा सके।