झुंझुनूं: जिले के मंड्रेला थाना क्षेत्र से एक और पुलिस टॉर्चर का मामला सामने आया है। वार्ड 24 निवासी अल्ताफ अली ने थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन और कांस्टेबल नरेंद्र व दलीप पर चोरी के शक में बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने उसे बेल्ट और घूंसों से पीटा, जिससे उसकी एक आंख गंभीर रूप से घायल हो गई।
अल्ताफ का आरोप – चोरी का केस निकला किसी और का
अल्ताफ अली ने बताया कि 5 सितंबर को वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था। तभी पुलिस ने उसे रास्ते में रोककर थाने ले जाया और चोरी के शक में पूछताछ के नाम पर पिटाई कर दी। उसने दावा किया कि थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन ने उसकी आंख पर घूसा मारा। बाद में चोरी का मामला किसी और का निकला और पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया, लेकिन फिर भी उसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया।
बृजेश ज्योति उपाध्याय से की शिकायत
पीड़ित अल्ताफ अली ने परिजनों के साथ झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसपी ने मामले की जांच चिड़ावा सीओ को सौंपी और अल्ताफ को आश्वासन दिया कि दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
मंड्रेला थाने की छवि पर उठे सवाल
मंड्रेला थाने पर पहले भी टॉर्चर के आरोप लग चुके हैं। एक मामले में युवक की मौत और दूसरे मामले में युवक से मारपीट के आरोप लगे थे। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से थाना पुलिस की छवि पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है।