झुंझुनूं: मण्ड्रेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत तिग्यास में प्रचलित आम रास्ते पर करीब दो किलोमीटर लंबे अतिक्रमण को राजस्व विभाग ने हटाया। नायब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद शर्मा और मण्ड्रेला पटवारी रामस्वरूप गढ़वाल ने बताया कि जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने तिग्यास से महला की ढाणी व नंदरामपुरा सीमा तक के रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत की थी।
इस पर उपखण्ड अधिकारी चिड़ावा बृजेश गुप्ता और चिड़ावा तहसीलदार कमलदीप पूनिया के आदेशानुसार, पुलिस जाब्ते के साथ तिग्यास के खसरा संख्या-387 से अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार मण्ड्रेला राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, गिरदावर सुभिता, पटवारी रामस्वरूप सिंह, पटवारी मनोज कुमार और पटवारी पुनम मौजूद रहे।