मंड्रेला।कस्बे के पूराने बस स्टैंड स्थित हृदयस्थली गुमान पार्क का अवलोकन श्री दादू दयालु महासभा की राष्ट्र कार्यकारणी द्वारा किया गया।इस अवसर पर सर्व समाज द्वारा श्री दादू दयालु महासभा की राष्ट्र कार्यकारणी के निर्वाचित सदस्यों का माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री दादू दयालु महासभा के राष्ट्र कार्यकारणी सभापति महंत श्री जयरामदास स्वामी ने कहा की गुमान पार्क एक कचरे का ढेर बन चूका था और एक कचरे के ढेर को एक अतिसुंदर पार्क में तब्दील करने पर उन्होंने सभी प्रवासी,अप्रवासी भामाशाओ और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मंड्रेला सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत के कार्यों की प्रशंसा की और पार्क निर्माण कार्य में उनके अटल संपर्ण की सराहना की।
इस दोरान गुमान पार्क के लिए कोर्ट में निस्वार्थ भाव से सालो तक लड़ाई लड़ने वाले वकील शीशराम बोला का भी विषेश सम्मान किया गया।
इस अवसर पर श्री दादू दयालु महासभा राष्ट्र कार्यकारणी मंत्री नंदलाल स्वामी,पूर्व मंत्री अशोक स्वामी, महामंडलेश्वर अर्जुनदासजी महाराज, व्यवस्थापक हनुमामदास जी स्वामी, एडवोकेट शीशराम बोला, रामकिशोर जोशी, मंड्रेला सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत, सुरेंद्र पाराशर, पवन जांगिड़, सुशील रुंगटा, रंजीतसिंह निर्वाण, संदीपसिंह शेखावत, मुकेश रूंगटा, अजय सैन, पवन कुमावत, अरुण सैन, अनील सिंघल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।