मंड्रेला: कस्बे में गम्भीर होती जा रही पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के मंत्री कन्हैया लाल चौधरी को आज ज्ञापन दिया गया है। शहीद सूबेदार अनिल कुमार भांबू के मूर्ति अनावरण समारोह में नारनौद आए जलदाय मंत्री को भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी ने ज्ञापन देकर कस्बे को कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना मे जोड़ने की मांग की है।
मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में कस्बे में जल संकट के चलते विषम होते जा रहे हालात की जानकारी देते हुए बताया गया है कि पिछले कई वर्षों से मंड्रेला कस्बे के लोग पानी के लिए संघर्षरत हैं। राज्य के पिछले बजट में पिलानी कस्बे को इस परियोजना से जोड़ने के लिए बजट स्वीकृति जारी की गई थी, जिसके तहत मलसीसर से पिलानी तक पाइप लाइन मंड्रेला से होते हुए ही जाएगी। ऐसे मे मंड्रेला को भी इस परियोजना से जोड़ा जाना चाहिए और कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना की DPR मे मंड्रेला कस्बे को जोड़ कर यहां के लोगों को राहत दी जा सकती है।
ज्ञापन पर केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी को कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की DPR में मंड्रेला को जोड़ने का आश्वासन दिया है। इस ज्ञापन की प्रतिलिपि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सीआर पाटिल तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को भी डाक के माध्यम से प्रेषित की गई है। मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि मंड्रेला कस्बे में व्याप्त जल संकट के मुद्दे को सभी सम्भव मंचों पर उठाया जाएगा क्योंकि यह मुद्दा आने वाली पीढ़ियों के भविष्य और जीवन से जुड़ा है।