श्रीमती इंद्रमणि मंडेलिया शिक्षा निकेत महाविद्यालय, पिलानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन पर्यावरण तथा सड़क सुरक्षा विषय पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं एवं स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जाता है साथ ही समाज के प्रति जवाबदेही भी तय की जाती है।
एनएसएस प्रभारी डॉ. सावित्री पूनिया ने बताया की प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में अपने परिवेश और राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सम्बंधित सावधानियों को बताने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय उप प्राचार्य डॉ. दीप्ति कौशिक ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधित किया एवं उन्हें जागरूक एवं सशक्त विद्यार्थी बनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सोनिया माथुर, डॉ त्रिवेणी, एनएसएस सहायक प्रभारी ज्योति वर्मा, संदीप सैनी, दिनेश सैनी, राहुल, राजेश, बाला कुल्हरी, गोविंद वर्मा, गरिमा खरे, हिमानी वर्मा सहित महाविद्यालय स्टाफ के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:-