झुंझुनूं: ऐतिहासिक नगर मंडावा में स्थित श्री सनातन धर्म पंचायत उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव ‘त्रिवेणी’ का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरुण गर्ग, एसडीएम मुनेश कुमारी, शिक्षाविद अशोक शर्मा, और तहसीलदार सुरेंद्र भास्कर सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं की शानदार प्रस्तुतियों ने मंच पर ऐसा माहौल बना दिया कि उपस्थित हर व्यक्ति मंत्रमुग्ध हो गया।
‘त्रिवेणी उत्सव’ में दिखा प्रतिभा और परंपरा का संगम
मंडावा के सनातन धर्म विद्यालय में आयोजित ‘त्रिवेणी उत्सव’ में विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति, वीरता और राष्ट्रप्रेम की भावनाओं को मंच पर जीवंत कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसके बाद मंच पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।
‘शिव तांडव’, ‘राम कथा’, ‘फौज का शौर्य प्रदर्शन’, और ‘पहलगाम आक्रमण’ पर आधारित नाट्य मंचन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते समय वातावरण में देशभक्ति का अद्भुत जोश देखने को मिला।
कलेक्टर अरुण गर्ग और अतुल चूड़ीवाल रहे मौजूद
इस समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अरुण गर्ग ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और संस्कार दोनों को विकसित करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कोलकाता से आए अतुल चूड़ीवाल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि एसडीएम मुनेश कुमारी, तहसीलदार सुरेंद्र भास्कर, और सीबीईओ अशोक शर्मा रहे।
कार्यक्रम में दिल्ली से आए आर्किटेक्ट और योग शिक्षक चंद्र मलिक, भाजपा नेता महेश बसावतिया, विज्ञान लेखिका श्यामला मणि, अंतरराष्ट्रीय पत्रकार अभिजीत सिंह, आध्यात्मिक गुरु चैतन्य गिरी, और भाजपा नेता नरेंद्र शर्मा ढाणी वाले की भी गरिमामय उपस्थिति रही।
विद्यार्थियों को किया सम्मानित, मंच संचालन ने जीता दिल
विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुमन देवड़ा और डॉ. विद्या पुरोहित ने किया, जिनकी प्रभावशाली एंकरिंग ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाए रखा। ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ और ‘राम आए हैं’ जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।
नगर के गणमान्य भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी, पूर्व चेयरमैन सज्जन मिश्रा, भोला सिंह, श्रीराम समेत बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय ट्रस्टीगण ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।





